रानीपुर : छह अस्पतालों पर 452 मरीजों का हुआ उपचार

03 Mar 2025

- मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा

चिरैयाकोट (मऊ) : रविवार को रानीपुर सीएचसी अधीक्षक डा.अशोक कुमार चौहान की देखरेख में कुल छह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 452 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा उपचार किया गया।

चिरैयाकोट में देखे गए 170 मरीज

चिरैयाकोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि द्वारा कुल 170 मरीजों का उपचार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सचुई में डा.सौरभ सिंह की देखरेख में 46 मरीज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरहट में डा.कमलेश कुमार गुप्ता आदि द्वारा 53 मरीजों का दवा उपचार हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझाखुर्द में डा.अजहरुद्दीन द्वारा 112 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझा में योगेश गिरी द्वारा 59 मरीज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनपुरा में 12 मरीजों का निशुल्क दवा उपचार किया गया।

 



अन्य समाचार