चिरैयाकोट में चला अभियान
15 Nov 2024
चिरैयाकोट :स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र अन्तर्गत ग्राम सिरसा के दलित बस्ती में गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ उमेश चन्द्र और जेई उमेश चन्द्र मौर्य के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग की। इस दौरान 22 लोगों का बिल बकाया होने के चलते लाईट काटी गई। चोरी से बिजली जलाने के आरोप में 20 लोगों के विरुद्ध एफआईआर किया गया। 50 हजार रुपये बकाया की वसूली की गई।
एसडीओ और उपकेन्द्र प्रभारी जेई के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों ने सिरसा गांव की दलित बस्ती में चेकिंग की। इस दौरान 22 लोगों का बिल बकाया में कनेक्शन काटा गया। 20 के विरुद्ध चोरी से बिजली जलाने का एफआईआर और 50 हजार रुपये बकाया वसूली की गई। बकाया न जमा करने पर बकायेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
अन्य समाचार