मऊ: खुरहट में पुलिस ने की बर्बरता
04 Jan 2025
- महिलाओं पर पुरुष पुलिसकर्मियों ने बरसाई लाठियां
मऊ : जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट चौकी पुलिस की शनिवार की देर शाम बर्बरता की रिपोर्ट मिली। चर्चा है कि यहां की पुलिस ने कुछ बिचौलियों के प्रभाव में आकर दूसरे थाना क्षेत्र के फरार प्रेमी युगल का मामला पद का दुरुपयोग करते हुए अपने हाथ में ले लिया। इस मसले को लेकर जब खुरहट चौकी पर महिलाएं जुटीं तो वहां मौजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठियां बरसाई।
एसपी ने सीओ को भेजा मौके पर
इस मसले का संज्ञान घायल महिलाओं ने घोसी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी रहे अरविंद राजभर को दिलाया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोषी पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन के लिए उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। कुछ राहगीरों ने एसपी इलामारन जी को संज्ञान दिलाया। एसपी ने सीओ मुहम्मदाबाद गोहना को तत्काल मौके पर भेजा। समाचार लिखे जाने तक कोई ऐक्शन नहीं हो सका था।