
चोरपाखुर्द में दो बहनों को पट्टीदारों ने पीटा
27 Feb 2025
- सरायलखंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज
मऊ : सराय लखंसी थाना क्षेत्र के चोरपा खुर्द गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान पट्टीदारों ने दो सगी बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जान से मारने की धमकी भी दी
घायल सोनम कुमारी पुत्री बसंत कुमार ग्राम चोरपाखुर्द ने पुलिस को दी गई तहरीर में पट्टीदार कुंवर राम पुत्र स्व० चौथी राम, उर्मिला देवी पत्नी स्व० विनोद राम, गोलू राम पुत्र स्व० विनोद राम व उनके रिश्तेदार लक्षुमन राम पुत्र अज्ञात निवासी गाईं थाना मरदह जनपद गाजीपुर को आरोपी बनाया है। सोनम का कहना है कि 26 फरवरी 2025 की सुबह लगभग 8 बजे जमीन विवाद की बातचीत को लेकर कहासुनी करके गाली गुप्ता देकर मुझे तथा मेरी बहन शबनम कुमारी को लात घूंसा व लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए। दोनों को काफी चोट आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।