मऊ में जीएसटी चोरी में चार दुकानदारों की हुई लिखित शिकायत

17 Nov 2024

- खुरहट व रानीपुर क्षेत्र के हैं चारों दुकानदार, लगाते हैं सरकार को चूना

मऊ :  शनिवार को जीएसटी चोरी में चार दुकानदारों की लिखित शिकायत रिमाइंडर की गई। चारों दुकानदार मऊ जिले के रानीपुर व खुरहट क्षेत्र के हैं। इनके यहां छापा पड़ेगा तो सब खेल पकड़ में आ जायेगा। इनका खेल पकड़ में आते ही जुर्माना लगाने, एफआईआर और कानूनी कार्रवाई की तरफ विभाग बढ़ेगा।



अन्य समाचार