चिरैयाकोट में गुंडों ने लगाई हाजिरी

16 Nov 2024

चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय थाने में शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार गुण्डा एक्ट अभियुक्त अब्दुल मन्नान पुत्र यासीन, सरफुद्दीन कुरैशी , शमसुद्दीन कुरैशी पुत्रगण कमरुद्दीन निवासीगण यूसुफाबाद ने थाने मे उपस्थित होकर हाजिर दी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी ने गुण्डा एक्ट के इन अभियुक्तों को हर 15 वें दिन थाने में आकर उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया है। जिसके अनुपालन में यह कार्यवाही जारी है।



अन्य समाचार