
दरगाह में पड़ोसी ने चलाई ईंट, महिला के सिर में लगी चोट
28 Feb 2025
- युवक चिढ़ कर हुआ आवेशित
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के दरगाह इलाके में चौहानगढ़ में पड़ोसी युवक ने चिढ़ कर महिला पर ईंट चला दिया। सिर में चोट लगने से घायल महिला ने मधुबन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना 25 फरवरी 2025 को है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
हंसी की बुच्चन की अम्मा से, चिढ़ गया राजेश
घायल अनीता देवी चौहानगढ़ निवासी मोतीचन्द राजभर की पत्नी है। दर्ज मुकदमे में उसका कथन है कि 25 फरवरी 2025 को वह खेत से कार्य करके आयी। उसके दरवाजे उसकी माँ के साथ राजेश नामक युवक की बडी भाभी किसमाती देवी बैठी थी। उसी समय गाँव की बुच्चन यादव की माँ सिर पर खाद लेकर खेत की तरफ जा रही थी। अनीता ने हंसी करते हुए बुच्चन की मां से कहा कि काहो अम्मा, केवल खाद ही फेका जायेगा की पूजा-पाठ भी होगा। इसी बात राजेश राजभर पुत्र स्व० सधई राजभर ने चिढकर उस पर ईट चला दिया। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। इसके बाद आरोपी गाली गुफ्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। प्राथमिकी दर्ज कर मधुबन पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।