चिरैयाकोट : हीरो पार्ट स्टोर व रिपेयरिंग दुकान में लगी आग
13 Nov 2024
- लाखों की क्षति
चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय बाजार के वलीनगर मुहल्ला स्थित मंगलवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से हीरो होण्डा पार्ट स्टोर एवं रिपेयर की दुकान में आग लग गई। इसके चलते लाखों का सामान जल गया। घटना की आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लग पाई। भोर में जगने पर मकान मालिक दुकान से धुआ निकलता देख दुकानदार को फोन कर बुलाया।जिसके बाद अन्दर आग का नजारा देख शोर मचाने लगे।आसपास के जुटे लोगों के अथक प्रयास से आग बुझाई गई।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम देवखरी निवासी हरेन्द्र प्रजापति पुत्र बुलाकी की चिरैयाकोट बाजार में हीरो रो पार्ट स्टोर और रिपेयरिंग की दुकान है। मंगलवार की शाम दुकानदार नित्य की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। तत्पश्चात देर रात विद्युत सर्किट से दुकान में आग लग गई। जिसकी किसी को भनक नहीं लगी। भोर में जगने पर आग को आसपास के लोगों की मदद से बुझाया गया।