
रानीपुर : दगाबाज बीबी प्रेमी के परिजनों संग बलमा पर हुई हमलावर
28 Feb 2025
- पर पुरुष से मोबाइल पर बतियाने से पति के मना करने पर हुई उग्र
- हमलावरों ने पति की मां और मौसी की भी की पिटाई, मुकदमा दर्ज
मऊ : सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें लेकर विवाह के बंधन में बंधी युवती ससुराल में आने के बाद दगाबाज निकल गई। वह ससुराल में पर पुरुष के प्रेम मोह में फंसकर नाजायज संबंध बना बैठी। प्रेमी इन दिनों परदेश में है, तब भी दोनों के बीच मोबाइल पर प्रेमालाप जारी है। काफी समय तक लोक लाज के भय से चुप रहने वाला पति पर पुरुष से मोबाइल पर बतियाने से मना किया तो बीबी उग्र हो गई। वह प्रेमी के परिजनों संग मिलकर अपने बलमा पर ही हमलावर हो गई। हमलावरों ने बीच बचाव करने आई पति की मां और मौसी को भी नहीं बख्शा। मामला रानीपुर थाना क्षेत्र के एकडंगा दलित बस्ती का है। पुलिस ने पति की तहरीर पर उसकी पत्नी, कथित प्रेमी के भाई, मां और दो बहनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पत्नी बोली, प्रेमी से बराबर करूंगी बात
पीड़ित पति ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि उसकी पत्नी का पड़ोसी युवक से काफी दिनों से नाजायज संबंध चल रहा है। वर्तमान समय में उसका प्रेमी गुजरात में है। वहां से भी वह पत्नी से जरिए टेलीफोन वार्ता करता रहता है। लोक लाज बस पति इसकी शिकायत किसी से नहीं किया। उसने अपनी पत्नी को मोबाइल पर बात करने से मना किया तो वह लड़ाई झगड़ा करने लगी। कहा कि आपको जो कुछ करना हो कर लीजिए मैं बराबर बातचीत करूंगी।
21 फरवरी को हुआ हमला
विगत 21 फरवरी 2025 की रात लगभग 8 बजे पति अपने परिवार के साथ अपने दरवाजे पर मौजूद था। इसी दौरान उसकी पत्नी के प्रभाव से उसके प्रेमी को फोन करके उसका भाई, दो बहनें और मां एक राय होकर घर पर चढ़ आये। उन्हीं के साथ उसकी पत्नी भी मिल गई। पीड़ित पति जब तक कुछ समझ पाता, उससे पहले मारपीट करने लगे। मारपीट करने वालों के साथ उसकी पत्नी भी शामिल होकर पीटने लगी। पति के घर पर मौजूद मौसी व मां बीच बचाव करने लगी तो आरोपियों ने लाठी डंडा राड फावड़ा से घसीट कर दौड़ा कर उन्हें भी मारा पीटा गया।
अगली बार मार देंगे जान से
जान बचाने के लिए पति घर के अंदर भागा तो उसकी पत्नी सहित सभी आरोपी घर के अंदर घुसकर परिवार वालों के साथ मारपीट किए। हल्ला गुहार सुनकर पास पड़ोस के काफी लोग आ गए। उन्होंने बीच बचाव किया तब जाकर किसी तरह से जान बची। जाते-जाते आरोपी यह कहते हुए गए कि अगर तुम्हारी पत्नी को किसी प्रकार की कोई गाली गुप्ता देगा या प्रताड़ना करेगा तो हम लोग उसकी खातिर पूरी तरह से जान से खत्म कर देंगे।
डीएम के आदेश पर हुआ मेडिकल
इस हमले में आई चोटों का इलाज व मेडिकल तब हुआ जब घायल पक्ष ने जिला अधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। पति व उसके परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं। पुलिस ने 27 फरवरी 2025 को पीड़ित पति की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।