चिरैयाकोट में बांट दिया डस्टबीन
16 Nov 2024
चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय नगर में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी डॉक्टर सीएल तिवारी के निर्देशन में कचरा मुक्त एवं स्वच्छ शहर अभियान के तहत कर्मचारियों ने नगर मे घूम घूम कर डस्टबिन बांटा। नगर प्रशासन ने आम लोगों से यह अपील किया है कि कचरे को इधर उधर न फेकेने के बजाय डस्टबिन में ही डाले। कचरे की गाड़ी आने पर उसमें डाल दें। सख्त चेतावनी भी देते हुए बताया गया कि अपील की अवहेलना करते हुए इधर उधर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी
ईओ सीएल तिवारी ने बताया कि डस्टबिन बांटने की जिम्मेदारी लिपिक ऋतिक त्रिपाठी, सुपरवाइजर आमिर एवं संतोष को दी गई है। आम जनता से अपील है कि कचरा कभी भी सड़क पर ना फेंके और प्लास्टिक को अलग करके ही कचरा दें। नगर को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें ताकि चिरैयाकोट को बिमारी मुक्त एवं स्वच्छ नगर बनाया जा सके।