चिरैयाकोट पुलिस ने 11 को भेजा जेल

01 Mar 2025

- वारंटियों के खिलाफ अभियान

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न गांवों से पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया। आदेशों का पालन किया। थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय अभियान के अनुपालन में थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नासिरूद्दीनपुर के शैलेश पुत्र केदार यादव, ग्राम रायपुर के पप्पू बनवासी पुत्र सोती, भेडियाधर के योगेन्द्र राम पुत्र चन्द्रदेव, नेवादा के रामविजय पासवान पुत्र जयराम आदि 11 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा गया।



अन्य समाचार