चिरैयाकोट में कार से बाइक सवार घायल
15 Nov 2024
चिरैयाकोट : गुरुवार की देर शाम रायपुर नवापुरा मार्ग पर लग्जरी कार और बाइक की आमने सामने भिण्डत में 27 वर्षीय युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे चिरैयाकोट बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेनुरी निवासी मनीष पुत्र रामसकल (27) गुरुवार शाम करीब आठ बजे मोटर साईकिल से चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही लग्जरी कार की चपेट मे आकर गम्भीर रुप से घायल हो गया।जिसे चिरैयाकोट बाजार के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जंहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अन्य समाचार