मऊ : खुरहट चौकी पर बवाल में पांच पर एफआईआर
05 Jan 2025
- चौकी इंचार्ज ने पुलिस पर हमलावर होने का लगाया आरोप
- सरायलखंसी थाना के हाजीपुर राजभर बस्ती के हैं सभी आरोपी
मऊ : रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट चौकी पर शनिवार की देर शाम हुए बवाल में पुलिस ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। पुलिस पर ही हमलावर होने का आरोप लगाते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। खुरहट चौकी इंचार्ज संजय तिवारी की तहरीर पर पांचों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमलावर होने सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हाजीपुर राजभर बस्ती के निवासी हैं। इनमें चार आरोपी सगे भाई हैं। उधर पुलिस द्वारा आरोपियों के पक्ष में आईं महिलाओं पर लाठी भांजने की चर्चा आम लोगों के बीच दूसरे दिन भी जारी है। हालांकि पुलिस महिलाओं पर लाठी चार्ज जैसी घटना से इन्कार कर रही है।
धर्मसीपुर में झगड़ रहे दो युवकों को लाया चौकी
खुरहट चौकी इंचार्ज संजय तिवारी ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि चार जनवरी 2025 को शाम करीब छह बजे वह एसआई वैभव कुमार पाण्डेय व हेड कांस्टेबल प्रभाकांत मिश्रा के साथ खुरहट चौकी पर उपस्थित थे। खुरहट में साप्ताहिक बाजार की शांति व्यवस्था के मद्देनजर हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमार यादव व कांस्टेबल योगेन्द्र बहादुर सिंह भ्रमणशील थे। इसी दौरान आम जनता से सूचना मिली कि धर्मसीपुर नहर के पास लड़ाई झगड़ा हो रहा है। मौके पर लड़ रहे प्रथम पक्ष रंजीत राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी ग्राम हाजीपुर थाना सरायलखंसी व द्वितीय पक्ष मैनुद्दीन पुत्र अब्दुल समद निवासी ग्राम मीरपुर हलीमाबाद थाना मुहम्मदाबाद गोहना का पुलिस ने पहुंचकर बीच बचाव किया। दोनों को चौकी खुरहट लाया गया।
नशे में धुत थे चार आरोपी
वहां चौकी इंचार्ज संजय तिवारी द्वारा पूछताछ की जा रही थी तो ज्ञात हुआ कि मैनुद्दीन की हाजीपुर की एक लड़की से काफी अरसे से मोहब्बत चल रही थी। प्रेमिका द्वारा अपनी मोबाइल मैनुद्दीन को देने की बात को लेकर रंजीत द्वारा मैनुद्दीन से मारपीट की जा रही थी। पूछताछ के दौरान रंजीत कुछ बताता उससे पहले ही उसके सगे भाई सरोज राजभर, संजीत राजभर, शिवराज राजभर पुत्रगण शिवनाथ राजभर और दिनेश राजभर पुत्र स्व० चन्द्रिका राजभर समस्त निवासीगण ग्राम हाजीपुर थाना सरायलखंसी चौकी पर आ गए। सभी शराब की नशे में थे। आते ही चल रही वार्ता के वक्त गाली गुप्ता देने लगे। नशे की हालत में पुलिस वालों को बाधा उत्पन्न करने लगे।
बेजा हरकत से नहीं आए बाज
पुलिस ने समझाते बुझाते कहा कि आप लोग नशे की हालत में हैं। कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, जानकारी कर लेने दीजिए फिर जैसा उचित होगा वैसा ही होगा। उक्त आरोपी इसके बाद भी अपनी बेजा हरकत से बाज नहीं आ रहे थे। मौके पर पीआरवी 112 बुलाकर किसी तरह रंजीत राजभर व मैनुद्दीन को रानीपुर थाने भेजा गया। सरोज राजभर अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस वालों से आमादा फौजदारी ही रहे। अन्य वारदात ना हो जाये इसके मद्दनेजर घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना रानीपुर राजीव सिंह को दी गई।
पुलिस को देख लेने की धमकी
थानाध्यक्ष अपने हमराह हेड कांस्टेबल विकेश यादव, कांस्टेबल विकास सिंह, चालक हेड कांस्टेबल नागेन्द्र प्रताप के साथ खुरहट चौकी पर आए। नशे की हालत में चौकी पर उपद्रव कर रहे सरोज राजभर, संजीत राजभर, शिवराज राजभर, दिनेश राजभर को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी बेजा हरकत पर उतारु ही रहे। यहां तक कि बराबर अपशब्दों का प्रयोग करते रहे और पुलिस वालों देख लेने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर थाने ले गई। उपरोक्त लोगो द्वारा कार्य सरकार में बाधा डालते हुए पुलिस पर हमलावर होने का जुर्म किया गया। पुलिस ने पांचों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया।