
पत्रकार की जबरन जमीन कब्जा कर रही पुलिस
20 Mar 2025
- खुरहट चौकी इंचार्ज संजय तिवारी पर आरोप
- एसपी से लेकर डीजीपी तक दिलाया गया संज्ञान
मऊ : रानीपुर थाना क्षेत्र के खुराहट पुलिस चौकी के इंचार्ज अपने पद के दुरुपयोग पर उतारू हैं। उनका भरपूर सहयोग थानाध्यक्ष रानीपुर कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज खुरहट संजय तिवारी अपने सहकर्मियों संग मिलकर खुरहट में दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रहे बृजेश यादव की जमीन हड़प रहे हैं। लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर खुरहट तिराहे पर स्थित इस जमीन पर आज चौकी इंचार्ज ने मिट्टी गिरवाया। इसके पहले अपनी लकड़ी की चौकी रखवाई थी, उसके बाद पत्थर का बेंच रखकर घेरा का स्वरूप दिया था।
तब पत्रकार ने बात की थी तो उन्होंने साफगोई से स्वीकार किया था कि पहले आपकी जमीन के सामने पुलिस बूथ था। अब बूथ का काम पांच सौ मीटर रानीपुर रोड पर बनी चौकी से काम चल जाता है। हम लोग सिर्फ आपकी जमीन में कुर्सी पर बैठकर पिकेट करते हैं और जाते समय कुर्सी हटाकर किसी दुकान में रख देते हैं। यह भी कहा था कि आपकी सहमति नहीं होगी तो हम लोग वहां नहीं बैठेंगे।
पत्रकार बृजेश यादव ने लकड़ी की चौकी और पत्थर के बेंच से और पीछे अपनी जमीन में बसे गुमटी के दुकानदारों को हटाने की बात से असहमति जताते हुए कहा था कि आपको कुर्सी लगाकर बैठने से हमें आपत्ति नहीं है। ताज़ा घटनाक्रम यह है कि आज खुरहट चौकी इंचार्ज संजय तिवारी ने अपने दल बल के साथ पत्रकार ने जहां बैठने को मौखिक कहा था, वहां एक ट्राली मिट्टी गिरवाई। ऐसे में प्रतीत होता है कि इनकी जमीन कब्जाने की मंशा स्पष्ट है। उनके इस कृत्य से एसपी मऊ इलामारन जी, डीआईजी आजमगढ़, एडीजी जोन और डीजीपी को अवगत कराया गया है। उम्मीद हैं न्याय होगा, अन्यथा की दशा में न्यायालय की शरण ली जाएगी।
