चिरैयाकोट के जयप्रकाश की कतर में मौत, घर में कोहराम
16 Nov 2024
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हाफिजपुर निवासी 42 वर्षीय मजदूर की विदेश में छत से गिरकर मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव का अन्तिम दर्शन करने के बाद हिन्दू रीति रिवाज के तहत देर रात गाजीपुर जनपद मुख्यालय स्थित गंगा नदी के घाट पर दाह संस्कार किया गया। घटना के चलते गांव में मातम छाया हुआ है।
नौ नवंबर को हुई मौत
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम हाफिजपुर निवासी जयप्रकाश राम पुत्र स्व. बुद्धू राम कतर के स्टेक्चर फेब्रिकेशन कमपनी के फार्म हाऊस में शटरिंग का कार्य कर रहा था। 9 नवम्बर 2024 को कार्य के दौरान लगभग 13 फीट उंचाई से नीचे रखे लोहे पर गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम शव गांव पहुंचते ही पत्नी बच्चों सहित परिवार के लोग दहाडे़ मार कर रोने चिल्लाने लगे। शव का अन्तिम दर्शन करने के बाद परिजनों ने हिन्दू रीति रिवाज से देर रात गाजीपुर के जनपद मुख्यालय स्थित गंगा नदी के शमशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया।
घर का था मुखिया
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम हाफिजपुर निवासी 42 वर्षीय मजदूर जयप्रकाश राम की विदेश में हुई मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड टूट पड़ा है। मृतक परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था। जिसके सहारे वृद्ध माता लालती देवी सहित पत्नी संगीता और पुत्र आकाश (19), पुत्री विद्योत्तमा (17), रत्नावली (15) और अंशिका (10) भरण पोषण होता था। जयप्रकाश की मौत से माता सहित पत्नी, बच्चे अनाथ हो गए। उनका रो रो कर बुरा हाल है। दरवाजे पर पहुंच संवेदना प्रकट करने वालों की आंखे नम हो जा रही हैं।