चिरैयाकोट में डेढ़ दर्जन लोगों पर मुकदमा

23 Nov 2024

- अदालत के आदेश पर एफआईआर

चिरैयाकोट (मऊ) : नगर के सोहबत दाशी मुहल्ला में तीन माह पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं मे केस दर्ज की। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ। घटना की जांच पड़ताल और आवश्यक कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।

दो अगस्त को हुई थी वारदात

चिरैयाकोट नगर के जमीन बुढ़ान मुहल्ला निवासनी 70 वर्षीय नूरजहां कुरैशी पत्नी स्व.नसीम कुरैशी ने जूनियर डिवीजन/जेएम कोर्ट मऊ में  गुहार लगाई। कहा कि उसका पोता अरशद पुत्र मुश्ताक को दो अगस्त 2024 की शाम पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी राधेश्याम पुत्र चन्द्रप्रकाश, सिद्धार्थ पुत्र दिवाकर शुक्ला, बिट्टू पुत्र घनश्याम, गिरजेश उर्फ कल्लू पुत्र विजयी पाण्डेय, महेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र मुसाफिर, चन्द्र भूषण पुत्र रामबदन पाण्डेय निवासी वार्ड नं 14 सोहबत बागदासी थाना चिरैयाकोट सहित 10 अज्ञात ने रास्ते में घेर कर बुरी तरह मारा पीटा। जिससे चलते पोता अरशद गम्भीर रुप से घायल हो गया।
थाने पर नहीं सुनी फरियाद

पीडित पक्ष जब घायल को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय बिना किसी कार्रवाई के घायल को अस्पताल लेकर जाने को कहते हुए कहा कि पहले जान बचाओ। तत्पश्चात पीडित पक्ष घायल को लेकर आजमगढ़ चले गए। जिसके बाद से पीडित पक्ष एफआईआर के लिए थाने से लगायत जिलाधिकारी और एसपी कार्यालय तक चक्कर काटते रहे, परन्तु उनका एफआईआर दर्ज नहीं हुआ। जिसके बाद पीडित पक्ष ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस बाबत न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की।



अन्य समाचार