
सिरसा में मंदिर का ताला तोड़कर चोरी
01 Mar 2025
- थाने पहुंच ग्रामीणों ने दी तहरीर
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा स्थित बरम बाबा के मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। सिरसा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोर बैटरी का चार्जर, दान पेटिका ,नगदी आदि सहित हजारों की चोरी करने के साथ ही पिलर आदि तोड़कर क्षतिग्रस्त करके फरार हो गए। प्रातः मंदिर का दरवाजा टूटा देख लोग संशकित हुए। अंदर पहुंचे तो दान पेटिका, चार्जर आदि गायब थे।
जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत दर्जनों ग्रामीण ने गांव निवासी बेचन सिंह के नेतृत्व में थाने में घटना की तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की। समाचार लिखने तक एफआईआर दर्ज नहीं था। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया खुराफातियों का उत्पात लग रहा है। वैसे पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।सच्चाई के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।