चिरैयाकोट में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

25 Feb 2025

- पति हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

चिरैयाकोट (मऊ)  : थाना क्षेत्र के ग्राम रोपानंदपुर/देवखरी में सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने थाने में ससुरालियों के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या करने की तहरीर दी। थानाध्यक्ष योगेश यादव, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज कर आवश्यक कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस सतर्कता के दृष्टिगत मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

दो बच्चों की मां थी निक्की

गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भिखमपुर निवासी आशीष तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी की तहरीर के मुताबिक लगभग छह वर्ष पूर्व अपने बहन निक्की की शादी चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम रोपानंदपुर/ देवखरी निवासी कौशल मिश्रा से की। शक्ति अनुसार दान दक्षिणा देकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई। इस दौरान बहन से दो बच्चे रुद्रांश 5 बर्ष और एक डेढ साल का है।

दहेज की करते थे डिमांड

आरोप है कि दहेज के लिए आये दिन पति सहित ससुरालीजन परेशान करते रहे। सोमवार को निक्की के पति कौशल ने तबियत खराब होने से मौत होने की सूचना दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि मृतका के भाई आशीष तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।



अन्य समाचार