चिरैयाकोट में कार चालक पर एफआईआर

23 Nov 2024

- घायल का वाराणसी में चल रहा उपचार

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के ग्राम अवस्था इब्राहिम (मठिया) के समीप छह दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना मे घायल के परिजनों द्वारा थाने में अर्टिका कार व चालक शमीम के विरुद्ध तहरीर दी गई। इस सम्बंध में पुलिस ने सम्बंधित धाराओं मे केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की। घायल का वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बाइक में मारी थी टक्कर

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शमसाबाद निवासी निखिल कुमार यादव पुत्र दशरथ यादव ने चिरैयाकोट थाने में तहरीर देकर कहा कि उनके चाचा संजय यादव (45) पुत्र स्व.सूबेदार यादव 16 नवम्बर 2024 की शाम चिरैयाकोट बाजार से बाइक द्वारा घर जा रहे थे। इस दौरान चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अवस्था इब्राहिम (मठिया) गांव के समीप चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर सामने से आ रही अर्टिका कार ने टक्कर मार दी।जिसके चलते गिरकर उनके चाचा संजय गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हाल में आजमगढ़ जनपद मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहां आज भी हालत गम्भीर है। उपचार जारी है। पुलिस ने कार व चालक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की।



अन्य समाचार