चिरैयाकोट में स्कूल प्रबंधक पति घायल
16 Nov 2024
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के अवस्था इब्राहिम (मठिया) समीप मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर शनिवार की शाम अर्टिका कार और मोटर साईकिल की आमने सामने भिण्डत हो गई। इसमें 45 वर्षीय बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शमसाबाद निवासी बाइक सवार संजय यादव पुत्र स्व.सूबेदार यादव राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज करहा के प्रबंधक पति हैं। शनिवार की शाम चिरैयाकोट बाजार से बाइक द्वारा घर जा रहे थे। इस दौरान चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अवस्था इब्राहिम (मठिया) गांव समीप चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर सामने से आ रही अर्टिका कार की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हाल में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।bमौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया।