चिरैयाकोट में दलित मासूम से दुष्कर्म
23 Nov 2024
- आठ साल की छात्रा से हैवानियत
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के ग्राम मरदानपुर/सुल्तानीपुर के समीप शुक्रवार की सुबह विद्यालय जा रही आठ वर्षीय दलित छात्रा से हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है। रास्ते पर जा रही मासूम बच्ची को हैवान ने दबोचा और समीप के ट्यूबबेल में ले जाकर दुराचार किया। जान से मारने की धमकी से डरा धमका कर पीडिता को विद्यालय भेज दिया। विद्यालय की छुट्टी होने के बाद पीडिता घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई।तत्पश्चात परिजनों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। देर शाम सीओ मुहम्मदाबाद गोहना भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। पीडिता को डाक्टरी परीक्षण और उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।
रेप के बाद डराकर भेज दिया स्कूल
शनिवार की प्रातः फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की। दुष्कर्म की शिकार छात्रा मूल रूप से गाजीपुर जनपद की निवासी है। वह चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर इलाके की एक दलित बस्ती में ननिहाल में रहकर पढती है। शुक्रवार की प्रातः नौ बजे विद्यालय जा रही थी। इस दौरान ग्राम मरदानपुर/सुल्तानीपुर के समीप रास्ते में घात लगाए अभिषेक पुत्र कोमल ग्राम खोदाशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ ने अकेला देख छात्रा को दबोच लिया। समीप के ट्यूबबेल में ले जाकर दुराचार किया। जिसके बाद पीडिता को जान से मारने की धमकी देते हुए डरा धमका कर विद्यालय भेज दिया।
घर पहुंच नानी को बताई घटना
स्कूल की छुट्टी होने पर पीडिता घर पहुंच कर अपने नानी को आपबीती बताई। जिसके बाद नानी ने फोन के जरिए पीडिता के माता पिता को बुलाया। पीडिता के पिता ने परिजनों संग थाने पहुंच कर आरोपी के विरूद्ध नामजद तहरीर दी। घटना की सूचना पाकर सीओ डा. अजय विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच कर पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया। पीडिता के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पीडिता को डाक्टरी उपचार और परिक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया
अगले 24 घंटों में जेल में होगा हैवान : सीओ
इस मामले में बुलंद आवाज ने सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डा. अजय विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। उम्मीद है अगले 24 घंटों में सलाखों के पीछे होगा।