
चिरैयाकोट में पत्नी को मारने के आरोप में कौशल मिश्रा पर एफआईआर
26 Feb 2025
- परिवार के अन्य सदस्य भी बने आरोपी
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के ग्राम रोपानंदपुर/देवखरी में सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय विवाहिता की मौत के प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध दो लाख रुपये के लिये दहेज हत्या सहित सम्बन्धित धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर लिया। पहले से ही हिरासत में लिए गए पति को साथ लेकर पुलिस जनपद के ढेकुलिया घाट पर दाह संस्कार करवाने में जुटी हुई है।
2020 में हुई थी शादी
गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भिखमपुर निवासी मृतका के पिता अरविंद तिवारी पुत्र स्व. शिवपूजन तिवारी द्वारा थाने में दर्ज कराये गए एफआईआर के मुताबिक वह अपनी पुत्री निक्की मिश्रा की शादी 9 फरवरी सन् 2020 को चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम रोपानंदपुर/देवखरी निवासी कौशल मिश्रा पुत्र नन्दकेश मिश्रा से किए थे। अपनी शक्ति अनुसार चार पहिया वाहन व आठ लाख रुपये नगद और सोने चाँदी के जेवरात आदि सामान देकर विवाह किये थे।
फोन पे से भेजा था 50 हजार
शादी के बाद पुत्री निक्की से दो बच्चे रुद्रांश लगभग चार वर्ष और एक डेढ साल की बेटी जन्मे। शादी के चार वर्ष बाद से पति कौशल मिश्रा, ससुर नन्दकेश मिश्रा, सास मंजू मिश्रा और ननद निधि मिश्रा दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर आये दिन निक्की को प्रताडित करते थे। इसकी जानकारी होने पर भतीजा मुकेश तिवारी ने फोन पे से दिनांक 03. 08. 2024 को पचास हजार रूपये कौशल मिश्रा के खाते में भेज भी दिया।
लाश पर थे चोट के निशान
इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी लोग शेष रूपये की माँग को लेकर मारते पीटते रहे। दिनांक 24 फरवरी 2025 की दोपहर इसी माँग को लेकर सभी लोगो ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर निक्की की हत्या कर दी। शाम साढे 6 बजे पुत्री के मौत की सूचना पर परिवार के लोगों को साथ लेकर पुत्री के ससुराल रोपानंदपुर पहुंचा तो दरवाजे पर लाश ढकी हुई थी। उसके शरीर पर काफी चोट के निशान थे। पूछने पर मारपीट पर आमादा हो गए। लोगों के बीच बचाव से बचने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।
दर्ज की गई एफआईआर : एसओ
इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और ननद के विरुद्ध दहेज हत्या सहित सम्बंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।