खुरहट नवीन मार्केट के लिए दो लोगों की हुई बुकिंग

20 Jan 2025

- ग्राउंड फ्लोर में आमने - सामने दो दुकानें हुईं बुक

मऊ : खुरहट में लबे तिराहे पर 56 दुकान और 10 आवासीय मकान की बनने जा रही नवीन मार्केट की बुकिंग शुरू हो गई है। आज पहले दिन किरायेदार रहने के इच्छुक मऊ शहर के दो बड़े कारोबारियों ने संपर्क साधा। उन्होंने प्लाट और निर्मित जमीन को देखा। एडवांस के साथ एग्रीमेंट की हामी भरी।

एक मेल की होंगी सिर्फ दो दुकानें

भू स्वामी की तरफ से बताया गया कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडवांस देने वालों को सबसे पहले फ्रंट की दुकान दी जाएगी। किराया फ्रंट के हिसाब से होगा। एक ही कटरा में आम आदमी के जरूरत की हर दुकान होगी।  जैसे पूरी बिल्डिंग में दो सैलून, कपड़े की दो दुकानें, दो चिकित्सक क्लीनिक,  दो मिष्ठान भंडार, पान की दो दुकान, दो ब्यूटी पार्लर, दो जनरल स्टोर, इलेक्ट्रिक की दो दुकान समेत कोई भी एक मेल की दुकान दो से ज्यादा नहीं होगी। अगर आप भी करना चाहते हों कारोबार तो बुकिंग के लिए 8896123666 पर करें संपर्क।



अन्य समाचार