भीरा के दिलशाद पर राड से प्रहार, हुआ बेहोश

25 Feb 2025

- पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम, मुकदमा दर्ज

मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भीरा गांव निवासी दिलशाद अहमद पर विपक्षियों ने लोहे के राड से प्रहार कर दिया। लाठी डंडे भी बरसे। 24 फरवरी 2025 की शाम लगभग सवा पांच बजे घटी इस घटना में दिलशाद बेहोश हो गया। उपचार के बाद होश में आने पर उसने मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गाली देने से मना करने पर हुए हमलावर

हमले में घायल दिलशाद अहमद मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भीरा दक्षिण मोहल्ला निवासी नुरुल ऐन का पुत्र है। दिलशाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दिनांक 24.02.2025 को समय करीब 5.10 बजे शाम को वलीदपुर बाजार से घर जा रहा था। पुरानी रंजीश को लेकर मुजफ्फर s/o कलाम, कलाम s/o सिद्धी, अवरम s/o कलाम व अवु नेखाल s/o हेबजु रहमान निवासीगण भीरा उसे गाली देने लगे।  गाली देने से मना किया तो उपरोक्त लोग एक राय होकर लाठी डण्डा व बैट, लोहे के राड से हमला कर दिया।

मारकर फेंकने की कर रहे थे बात

इस हमले में दिलशाद के शरीर पर काफी गम्भीर चोटे आयी तथा वह मौके पर बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो खुद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद गोहना पर पाया। उपरोक्त विपक्षीगण मार पीट के दौरान यह कह रहे थे कि आज दिलशाद को जान से मारकर फेक दो, इसके लाश का पता न चले।  उपचार के दौरान आराम होने पर वह तहरीर देने कोतवाली पहुंचा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 



अन्य समाचार