नौकरशाहों पर बरसे सांसद राजीव राय

17 Jan 2025

- अफसरों की बैठक लेकर की विभिन्न कार्यों की समीक्षा

मऊ : कल्पनाथ राय के बाद घोसी ने पहली बार एक ऐसा सांसद चुना है, जिसे अपने सांसद होने का कर्तव्य और दायित्व पता है। जनता के सवाल पर अफसरशाही को फटकारने का जज्बा भी रखने वाले सांसद राजीव राय ने 17 जनवरी 2025 को अफसरों की जमकर क्लास ली। 

बिजली अफसरों को फटकार

सेमरी जमालपुर में स्व. कल्पनाथ राय की मूर्ति के आसपास जलजमाव की समस्या के निदान को आवश्यक निर्देश दिया। बिजली विभाग द्वारा जांच के नाम पर जनता से किए जा रहे दुर्व्यवहार के लिए कड़ी फटकार लगाई। जिला क्रीड़ा अधिकारी को प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के पुरस्कार तथा किसी भी कमी की स्थिति में हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया।  विभिन्न सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित अधिकारियों को सड़कों के प्रस्ताव तथा निर्देश दिए। हर घर जल योजना के तहत निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न सड़कों के तात्कालिक स्थिति की भी रिपोर्ट मांगी ।



अन्य समाचार