चिरैयाकोट में पेड़ से टकराकर मिलन की मौत
16 Nov 2024
चिरैयाकोट (मऊ) : क्षेत्र अन्तर्गत भीखमपुर गांव के समीप आजमगढ़ गाजीपुर राज्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित होकर बाइक सवार 35 वर्षीय युवक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग पाई। प्रातः जगने पर आसपास के लोग देखकर पुलिस को सूचना दिए। मौके पर जुटी भीड़ ने शव को पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाऊस भेजकर आवश्यक कार्यवाही की।
शादी समारोह से लौट रहा था घर
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरवापुर/रायपुर निवासी 35 वर्षीय मीलन राम पुत्र स्व.राजेन्द्र राम मंगलवार की शाम शादी के निमंत्रण मे गया था। वहां से रात्रि दो बजे घर के लिए चला। इस दौरान चिरैयाकोट के भीखमपुर गांव के समीप अज्ञात प्रकार से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसका किसी को पता तक नही चल पाया। प्रातः जगने पर आसपास के लोग देखकर पुलिस को सूचना दिए। इस बीच मौके पर जुटी भीड़ ने शव को पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम हेतु मर्चरी हाऊस भेज दिया।
परिजनों मे कोहराम
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरवापुर/रायपुर निवासी की दुर्घटना में मरा मीलन राम तीन भाईयों मे सबसे छोटा और अविवाहित था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इसके पूर्व लगभग आठ साल पहले दूसरे नम्बर के भाई राणा की भी आजमगढ़ क्षेत्र में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। पिता राजेन्द्र राम की भी लगभग 16 साल पहले सर्पदंश से मौत हो गई थी। मृतक के भाई कमलेश की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।