जेएनयू विवाद पर बोले योगी आदित्यनाथ
14 Feb 2016
-यूनिवर्सिटी कैंपस को बताया राष्ट्रविरोधी गतिविधियों व अराजकता का अड्डा
बुलंद आवाज संवाददाता
-------------------------
नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी दिल्ली में देश विरोधी नारे लगने और इस प्रकरण में छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद माहौल गरम है। कन्हैया की रिहाई को लेकर छात्र लामबंद हैं तो अन्य दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति गरम है। राजनीतिक दल भी इस विवाद को अपने-अपने तरीके से भुनाने में लगे हैं। भाजपा सांसद व गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यूह में जेएनयू को राष्ट्रविरेाधी गतिविधियों व अराजकता का अड्डा बता डाला।
कहा कि यहां पर कुछ लोग छात्र-छात्राओं पर जबरन पाकिस्तान व चीन की विचारधारा थोपने की कोशिश में लगे हैं। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हिंदुस्तान की जनता के पैसे पर पलने वाली यूनिवर्सिटी में इस तरह की घटना पर केंद्र सरकार को मौन नहीं रहना चाहिए। देश के गद्दारों की जल्द से जल्द पहचान करनी होगी, ताकि कोई अन्य ऐसी हिम्मत न कर सके। जेएनयू के माहौल को खराब करने के पीछे वामपंथी विचारधारा लोगों को बताया। कहा कि इनका संबंध पाकिस्तान, चीन और अन्य वामपंथी पोषित मुल्कों से है। यह लोग उन देशों के हितों का पोषण यहां रहकर करते हैं।