शाहरुख खान की कार पर फेंके गए पत्थर

14 Feb 2016

-अहमदाबाद में हुई घटना, विरोध में की नारेबाजी

बुलंद आवाज संवाददाता
-------------------------
अहमदाबाद : रईस फिल्म की शूटिंग के लिए अहमदाबाद आए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का कुछ लोगों ने विरोध किया। होटल की पार्किंग में खड़ी खान की कार पर पत्थर फेंका गया और विरोध में नारेबाजी की गई। घटना रविवार की अलसुबह करीब पांच बजे की है। होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद दृश्य के मुताबिक कुछ हमलावर बाइक पर सवार होकर होटल पर पहुंचे। वे जय श्रीराम और शाहरुख खान हाय-हाय के नारे लगाते हुए कार पर पत्थर फेंक भाग निकले। शाहरुख की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई, अलबत्ता उन्होंने अपने लिए दूसरी कार मंगा ली।



अन्य समाचार