प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में, मेक इन इंडिया वीक का आगाज

13 Feb 2016

-सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रम में ढाई हजार अंतरराष्ट्रीय व आठ हजार घरेलू कंपनियां लेंगी हिस्सा

बुलंद आवाज संवाददाता
-------------------------------
मुंबई : वर्ली के एनएससीआइ आॅडिटोरियम में मेक इन इंडिया वीक का आगाज हो गया। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने मेक इन इंडिया बस की सवारी का भी आनंद लिया। इस दौरान उनके साथ फिनलैंड और स्वीडन के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।
सप्ताह भर तक चलने वाले इस आयोजन में ढाई हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय व आठ हजार घरेलू कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही 68 देशों से विदेशी सरकारी प्रतिनिधिमंडल और 72 देशों से कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी प्रतिभाग करेंगे। पहले दि नही लगभग 64 हजार करोड़ रुपये के चार एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। सभी एमओयू महाराष्ट्र से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए हैं।



अन्य समाचार