चिरैयाकोट में जमकर हुई खरीदारी
06 Nov 2024
- छठ पर उमड़ा सैलाब
चिरैयाकोट (मऊ) : डाला छठ की पूर्व संध्या पर बुधवार को बाजार के सड़क किनारे फल, फूल आदि पूजन सामग्री की सजी दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं की आवाजाही से बाजार, चट्टी चौराहों सहि चहुओर माहौल खुशगवार बना रहा, परन्तु बाजार दिन भर जाम के झाम में उलझा रहा। जाम को नियंत्रित करने में पुलिस हलकान रही।
भगवान सूर्य की आराधना के क्रम में महिलाओं द्वारा मनाये जाने वाला व्रत डाला छठ दो दिन छोटी और बड़ी के रुप में मनाने की परम्परा है। जिसे महिलाएं निराजल व्रत धारण करके पुत्र के दीर्घायु की कामनाओं को लेकर मनाती हैं। पर्व के दिन व्रती महिलाएं नदी, तालाब आदि जलाशयों में खड़े रहकर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ देकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करती हैं।
अन्य समाचार