खुरहट हत्याकांड में छह का चालान, सामने नहीं आ सके कई राज

28 Aug 2024

- प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करना नहीं समझा मुनासिब

मऊ : रानीपुर पुलिस ने खुरहट में हुए अंकित सोनकर नामक 17 वर्षीय छात्र की हत्या का खुलासा कर दिया, लेकिन कई राज सामने नहीं आ सके। अमूमन हत्या जैसे गंभीर अपराध के खुलासे पर प्रेस कान्फ्रेस करने वाली पुलिस ने इस मामले में चुपके से छह आरोपियों का चालान कर दिया। इन छह आरोपियों को मृतक के परिजनों ने नामजद किया था।

यह है पुलिस का कहना

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार  रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मासीपुर गांव में हुए छात्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छात्र की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने कर दी थी और उसे आत्महत्या का रंग देने के लिए खुरहट सरकारी अस्पताल के खाली पड़े कमरे में उसे लटका दिया था। मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र की हत्या पुरानी रंजिश में हुई थी। पुलिस की टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया था।

नगपुर से गिरफ्तारी

अभियान के क्रम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि संबंधित अभियुक्तगण नगपुर पुलिया के पास हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी अभियुक्तों को घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण दिनेश सोनकर पुत्र मौजी सोनकर, उमेश सोनकर पुत्र मौजी सोनकर, ब्रजेश सोनकर पुत्र हरिश्चंद्र सोनकर, अमर सोनकर पुत्र भोला, विशाल सोनकर पुत्र जितई सभी धर्मसीपुर के निवासी हैं। वहीं छठा अभियुक्त मिथुन सोनकर पुत्र मोहन सोनकर ग्राम ओझौली थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ का निवासी है। वह अपनी दीदी के घर धर्मसीपुर में रहता था।
आपको बता दें कि 24 अगस्त को धर्मसीपुर निवासी अंकित सोनकर का शव स्वास्थ्य केंद्र में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया था। वह स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकला था परंतु वापस नहीं आया था। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र की हत्या की आशंका व्यक्त की थी।

अनसुलझे रह गए यह सवाल

अंकित की हत्या खुरहट सरकारी अस्पताल में की गई या कहीं और करके लाश अस्पताल में टांगी गई। गिरफ्तार आरोपियों ने आखिरकार हत्या कब, कहां, कैसे करने का राज क्या बताय? अंकित का अपहरण कहां से किया गया, आरोपियों ने किस वस्तु या हथियार से कैसे मारा, इसका भी राज पुलिस की विज्ञप्ति से नहीं खुला। अरसे बाद ऐसा हुआ कि किसी हत्याकांड के खुलासे का पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया। 

सीओ मुहम्मदाबाद ने यह कहा

बुलंद आवाज ने सीओ मुहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह को काल कर घटना के चुपके से खुलासे पर सवाल किया तो उन्होंने मिडिया सेल में विज्ञप्ति भेजे जाने की बात कही। उनसे पूछा गया कि छात्र का अपहरण कहां से हुआ, कहां हत्या की गई, कब अस्पताल में शव लाकर टांगा गया तो वह सिर्फ इतना बताए कि पुरानी रंजिश में अस्पताल में ही हत्या कर शव टांगा गया। ऐसे में घटना के खुलासे पर नजर लगाए लोगों की पूरी जिज्ञासा शांत नहीं हो सकी।

 



अन्य समाचार