घोसी में तालाब किनारे मिला ट्यूशन टीचर का शव
25 Aug 2024
- परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मऊ : घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुस्कुरा गांव में रविवार की सुबह हड़कंप मच गया। गांव से कुछ दूरी पर तालाब के किनारे युवक का शव पाया गया। युवक का शव तालाब के किनारे देखने के बाद ग्रामीणों ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल में जुटी रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मुस्कुरा का निवासी था राकेश
घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुस्कुरा गांव निवासी राकेश यादव (27) वर्ष गांव में ही छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम को वह रोज की भांति बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद घर गया था। रात को भोजन करने के बाद वह सोने के लिए अपने कमरे में गया था लेकिन रविवार की सुबह घर पर मौजूद नहीं था।
रात में घर में सोया, सुबह लाश मिली
सुबह के समय गांव के लोग तालाब के किनारे से होकर अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इस बीच वहां पर शव देखने के बाद जब पास गए तो उसकी पहचान राकेश यादव के रूप में हुई। धीरे-धीरे वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की। मृतक दो भाई में छोटा था। उसका बड़ा भाई दुबई में रहकर नौकरी करता है।