मधुबन में नशे में बाइक सवार को मारी टक्कर
25 Aug 2024
- दुर्घटना के तीन दिन बाद मुकदमा
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के दरगाह में नशे में धुत बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल की हालत गंभीर है। जिला मुख्यालय पर प्रकाश हॉस्पिटल में वह आइसीयू में भर्ती है। दुर्घटना 20 अगस्त की शाम करीब चार बजे की है। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 23 अगस्त को टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ लापारवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज किया।
ओवरटेक कर मारी टक्कर
दुर्घटना का मुकदमा मधुबन थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर दुबारी निवासी रशीद ने दर्ज कराया। रशीद का पुत्र सुलेमान 20 अगस्त 2024 की शाम 3 से 4 बजे के बीच बहन की शादी हेतु मिठाई लेने थानी दास अमिला मोड़ जा रहा था। बीच रास्ते में बाबू स्मारक इण्टर कालजे दरगाह के बगल में उधर से दारू के नशे में धुत होकर गाडी की रफ्तार बहुत ही तेज गति कर आ रहा बाइक सवार ओवरटेक करके सुलेमान की बाईक में टक्कर मार दिया। टक्कर मारने वाली गाड़ी पर जयप्रकाश यादव पुत्र पवहारी यादव ग्राम मीरपुर व गुडडू कुमार पुत्र दहारी प्रसाद थे।
गाड़ी भी हुई क्षतिग्रस्त
इस टक्कर में सुलेमान की गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। सुलेमान को काफी चोटे आयी। उसके कान से खून आ गया। दूसरी गाड़ी से सुलेमान के साले अली हसन जा रहे थे। वह उसे तत्काल आटो से लेकर मधुबन अस्पताल पहुँचे। जहाँ पर डाक्टर द्वारा काफी चोट लगने से व गम्भीर होने के कारण फतहपुर मंडाव रेफर कर दिया गया। वहां से एम्बुलेन्स द्वारा मऊ सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। वहाँ काफी नाजुक स्थिति होने के कारण रेफर किए जाने पर परिजन प्रकाश हस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कर इलाज करा रहे हैं। स्थिति नाजुक बनी हुई है।