मधुबन में बहू ने की ससुर की धुनाई

25 Aug 2024

- भाई और पिता ने भी किया सहयोग

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के गंगऊपुर में बहू ने ससुर की धुनाई कर दी। बहू के पिता और भाई भी घटना में शामिल रहे। घटना 22 अगस्त 2024 की सुबह लगभग 6 बजे की है। घायल ससुर की तहरीर पर बहू, उसके तीन भाइयों व पिता के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

सास को धमकाया

पीड़ित ससुर मोहम्मद अली ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि 22 अगस्त की सुबह करीब छह बजे बहू रुबिना खातून परिवारिक विवाद को लेकर अपने भाई सोनू, मोनू, उस्मान व अपने पिता मुर्तजा को बुला लिया। सभी मोहम्मद अली को गाली देने लगे। विरोध करने पर मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने उनकी पत्नी आयी तो गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देकर चले गये।

 



अन्य समाचार