मधुबन में पिता ने डांटा तो पुत्र मां का एटीएम कार्ड लेकर हुआ फरार
25 Aug 2024
- कक्षा 11 का छात्र है प्रियांशु
मऊ : आज कल के बच्चों को मां-बाप की डांट भी बुरी लगने लगी है। मधुबन के नत्थूपुर के एक पिता ने अपनी मां से ऊंची आवाज में बात कर रहे पुत्र को डांटा और एक थप्पड़ जड़ा तो पुत्र घर से फरार हो गया। वह साथ में अपनी मां का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया। बेटे के लापता होने से परेशान पिता ने हर रिश्तेदारों के यहां तलाशा लेकिन पता नहीं चला। परेशान हाल पिता ने 22 अगस्त को मधुबन पुलिस को तहरीर देकर बेटे को तलाशने की गुहार लगाई। पुलिया ने बेटे का हुलिया पूछ गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
स्कूल जाने को निकला घर से
पीड़ित पिता शिवकुमार राजभर पुत्र नन्दलाल नत्थूपुर के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका लड़का प्रियांशु 15 वर्ष का है। वह कक्षा 11 का छात्र है । विगत 20 अगस्त 2024 को वह अपनी माँ ममता देवी से ऊंची आवाज में बात कर रहा था। इस पर शिवकुमार ने उसे डांटा और एक थप्पड़ जड़ दिया। अगले दिन प्रियांशु स्कूल जाने के बहाने बैग लेकर घर से निकला। साथ में अपनी माँ का ATM कार्ड भी लेकर कहीं चला गया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो पिता चिन्तित हो उठे। हर रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है।
रकम निकलने का आया मैसेज
21 अगस्त 2024 को समय 10.46 बजे दिन में अपनी माँ के ATM से सात हजार रुपए भी निकाला। ट्रांजेक्शन का मैसेज उनकी मोबाइल पर आया तो रकम निकलने की जानकारी हुई। प्रियांशु का हुलिया रंग गेहुआ, नाक चपटी और औसत लम्बाई करीब 5 फुट है। वह जो कपड़ा पहने था शर्ट सफेद और पैंट काला है। पैर में हवाई चप्पल पहने था। पुलिस हुलिया के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर प्रियांशु की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पिता से भी संभावित जगहों पर तलाश करते रहने को कहा है।