मधुबन में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
22 Aug 2024
- बनकटा में जलाशय में उतराया था शव
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के बनकटा स्थित एक जलाशय में गुरुवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जुट गए सैकड़ों लोग
ग्रामसभा बनकटा में गुरुवार की शाम ग्रामीण गांव के सिवान में स्थित जलाशय की तरफ गये तो पानी में युवक का शव उतराया देखा। कानों कान खबर फैलते ही देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गये। खबर मिलते ही मधुबन थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। शव को जलाशय से बाहर निकलवाया। शव की पहचान का प्रयास किया। घंटों बाद भी पहचान नहीं होने की दशा में शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की फोटो सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों पर वायरल करते हुए पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शव की उपरी त्वचा सड़ चुकी है। पूरा शरीर फूला हुआ है। प्रथम दृष्टया शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। शव को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।