रौ में राजीव राय, आकाओं को चैलेंज

20 Aug 2024

- राजकीय जिला पुस्तकालय और मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अचानक धमके घोसी सांसद
- पुस्तकालय का प्रभारी बात होने पर भी पहुंचा देर से, डीआईओएस की लगाई जमकर क्लास
- रेलवे का काम करा रहे ठेकेदार को फोन पर डांटते हुए बोले, बता देना अपने गॉडफादर का नाम

बृजेश यादव

------------

मऊ : संसद में आवाम की आवाज को बुलंद किया। सत्र जब तक चला उस दौरान जब भी लगा कि यह मामला घोसी लोकसभा क्षेत्र के लोगों से जुड़ा है, उस पर जरूर बोला। जनहित के किसी मुद्दे पर सरकार को अपनी पूरी पार्टी की ओर से समर्थन की बात ​​​​​​की, बुनकरों का सवाल उठाया तो ट्रेन संचालन के मुद्दे पर आमजन के हित को सर्वोपरि रखा। ऐसे ही तो थे कल्पनाथ राय, यह चर्चा चहुंओर होने लगी है।

सड़क के लिए मंत्री से भी मिले

सड़क के लिए विभागीय मंत्री से भी मिलने से नहीं चूके। संसदीय क्षेत्र को ही अब अपना घर मान लिया और रक्षाबंधन पर्व यहीं ब्रह्मकुमारी बहनों के बीच मनाया। मंगलवार को जनप्रतिनिधि का कर्तव्य निभाने के लिए आ गए पूरे रौ में। जा पहुंचे राजकीय जिला पुस्तकालय पर। वहां इंचार्ज का प्रभार देख रहा सरकारी मुलाजिम मोबाइल पर हुई बात के दौरान दिए गए समय के बाद पहुंचा तो उसे उसकी ड्यूटी का भान कराया। उससे पहले पुस्तकालय के जिम्मेदार अफसर डीआईओएस को उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही का बोध कराया।

पिलाया डांट का घूंट

इसके बाद पहुंच गए रेलवे स्टेशन। वहां मिली खामियों पर ठेकेदार तिवारी से बात की। डांट का घूंट पिलाया। साथ ही जनहित के कार्यों पर बेईमानी करने में मदद कर रहे गॉड फादर का नाम भी बता देने और उनसे भी बता देने को कहा। कुल मिलाकर देखने को यह मिला कि राजीव राय ने स्पष्ट कर दिया कि कल्पनाथ राय की तर्ज पर वह जनता की बेहतरी करने वालों के साथ बेहतर और गलत करने वालों के साथ सख्ती से पेश आयेंगे।

मऊ जंक्शन पर मिला भ्रष्टाचार

सांसद राजीव राय ने मऊ जंक्शन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्मों पर दो तिहाई पेयजल सुविधा को बाधित देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। बता दें कि मऊ जंक्शन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन के उच्चीकरण एवं सुंदरीकरण के साथ अन्य सुविधाओं से संबंधित कार्य हो रहा है। सांसद राजीव राय को शिकायत मिली थी कि वहां भ्रष्टाचार हो रहा है। रेलवे स्टेशन पर अचानक धमके सांसद राजीव राय को शिकायत में सत्यता नज़र आई।

बंध गई अफसरों की घिग्घी 

उन्होंने पाया कि प्लेटफार्म पर पेयजल व्यवस्था को बाधित कर दिया गया है। निर्माण कार्य में दोयम दर्जे के मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुविधा का समुचित प्रबंध करने को कहा। निर्माण कार्य कर रही संबंधित कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को भी गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। राजीव राय ने कहा कि रेलवे स्टेशन के बगल से गुजर रहा शहीदी रोड निर्माण के दो महीने में ही भयंकर गढ्ढे में तब्दील हो गया है। इस सड़क की जांच कराने एवं अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की जांच कराने के लिए रेलमंत्री को पत्र लिखूंगा। राजीव राय का तेवर देख अफसरों की घिग्घी बंध गई।



अन्य समाचार