मऊ में एके शर्मा के समक्ष आईं 258 शिकायतें

19 Aug 2024

- 210 हो गईं निस्तारित

मऊ : जिले में विद्युत कार्मिकों द्वारा रात में चोरों की भांति उपभोक्ता के परिसर के बाहर से विद्युत मीटर उतारने का कार्य किया गया। कार्मिकों का यह कार्य उनके अभद्र आचरण को दर्शाता है, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विद्युत कार्मिक सरकार की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार करें। शिकायत का मौका न दें। कार्यों को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से करें। ऊर्जा मंत्री ने अरविंद शर्मा ने अध्यक्ष यूपीपीसीएल, एमडी यूपीपीसीएल तथा सभी डिस्काम के एमडी को निर्देशित किया कि विद्युत कार्मिकों की कार्यशैली और कार्यों की मॉनिटरिंग की प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए। जिससे उपभोक्ताओं को शिकायत का मौका न मिले। पूरे प्रदेश में ढीले तारों, झुके पोल और जर्जर लाइन व पोल विद्युत् दुर्घटना का कारण बनते हैं। इस व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का कार्य किया जाए।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा 'सम्भव' पोर्टल के तहत मऊ में जनसुनवाई कर रहे थे। जिले में जनसुनवाई के दौरान बिजली से संबंधित शिकायतों में विद्युत लाइन नीचे होना, मीटर लगवाने, ट्रांसफार्मर के जलने व क्षमता वृद्धि, पोल क्षतिग्रस्त होने, लो वोल्टेज, खराब मीटर, जर्जर लाइन, बिल संशोधन, बिजली कटौती, विद्युत पोल लगवाने, विद्युत दुर्घटना में मुआवजा दिलाने, कनेक्शन पीड़ी कराने, विद्यालय में विद्युत् संयोजन दिलाने, बिलिंग न होने आदि से संबंधित समस्याओ का समाधान कराया गया।


 



अन्य समाचार