मऊ में जाम में फंसी तीन गाड़ियों को बस ने मारी टक्कर

18 Aug 2024

- सिकटिया पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
- बस छोड़ चालक हुआ फरार, मुकदमा

मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया पेट्रोल पंप के पास जाम में फंसे तीन लग्जरी वाहनों को बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों गाड़ियों में सवार लोग तो घायल नहीं हुए, लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है। दुर्घटना के बाद बस छोड़कर चालक फरार हो गया। क्षतिग्रस्त गाड़ी में सवार लोगों की तहरीर पर सरायलखंसी थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापारवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया।

जाम में खड़ी थी इनकी गाड़ियां

पुलिस को तहरीर शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी निवासी अभिषेक दूबे पुत्र बिन्देश्वरी दूबे ने दी। अभिषेक का कहना है कि 17 अगस्त 2024 को सिकटिया पेट्रोल पंप के सामने जाम लगा था। वह UP 32 HU 2376 नंबर की अपनी गाड़ी स्वंय चला रहे थे। आगे जाम लगा होने के कारण अपनी गाड़ी खड़ी की थी। उनके पीछे सुलक्षणा त्रिपाठी पत्नी आशुतोष त्रिपाठी निवासी पावर हाउस निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ थी। सुलक्षणा की UP 54 AX 5637 नंबर की गाड़ी को चालक रवीन्द्र यादव पुत्र स्व. कुंवर यादव निवासी हकीकतपुर (मंगापुर) थाना दक्षिण टोला मऊ चला रहा था। उनके बगल में दीपक मौर्या पुत्र जयगोविन्द मौर्य निवासी चकमेहदी थाना सरायलखन्सी की UP 54 AY 7973 नंबर की अर्टिका थी।

बस चालक ने कहा अपशब्द

पीछे से गाडी सं0 UP 60 T 2848 (बस) आई। बस को श्यामदेव ग्राम जगदरा थाना पकडी जिला बलिया लापरवाही पूर्वक चला रहा था। उसने टक्कर मार दिया। अनियंत्रित बस ने बारी बारी तीनों गाड़ियों को टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ियां काफी क्षति ग्रस्त हो गई। उनमें सवार लोग बाल बाल बच गये। आपत्ति करने पर चालक अपशब्द कहा और धमकाते हुए बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 



अन्य समाचार