वलीदपुर में उमड़े जायरीन

16 Aug 2024

- सूफी साहब का उर्स, की चादरपोशी

 मऊ : नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला काजी टोला में सूफी साहब की मजार पर बृहस्पतिवार को हजरत सूफी मोहम्मद जान सिद्दीकी किरमानी साहब के 93वां उर्स में जायरीनों ने मजार पर मत्था टेक मन्नतें मांगी। सज्जादा नसीन शाह मोहम्मद इजहार अहमद मोईनी ने मोईनिया मंजिल पर तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण किया। इसके बाद कुरानख्वानी की। शाम को मोइनिया मंजिल से मोहम्मद इजहार अहमद मोईनी कव्वालों और जायरीनो के साथ अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रौजा पर स्थित सूफी साहब की मजार पर पहुंचकर चादर पोशी की रस्म अदा किया। 

कई जिलों से पहुंचे लोग

दो दिवसीय उर्स कार्यक्रम में दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह विभिन्न जगहों से आए जायरीनों के साथ रौजे पर पहुँचकर संदल का कार्यक्रम किया।सज्जादा नशीन मोईनिया मंजिल से गागर में शरबत भरकर आबिदा बहिनी के मजार पर पहुंचकर फातिहा पढ़े और अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रौजा पर स्थित सूफी साहब के मजार पर पहुंचकर गागर की रस्म किए। उर्स मे टांडा, गाजीपुर, मऊ, लखनऊ, मुबारकपुर, बनारस आदि जगहों से जायरीन आए हुए थे। कव्वालों ने कार्यक्रम के समय सूफी साहब के शान में कव्वाली पढ़ी शाम को खीरकापोसी का कार्यक्रम हुआ।

पुलिस भी रही मुस्तैद

इस संबंध में बताया गया कि लगभग 300 वर्ष पुराने सोने और चांदी से जटीत बुजुर्गों द्वारा पहने गए विशेष वस्त्र को पहनकर सज्जादानशीं मोइनिया मंजिल से रौजा के लिए निकले। सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालु खड़े होकर खिरके की जियारत किए। इस कार्यक्रम में मोहम्मद हसन, फरोक अहमद, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आबिद, शब्बीर अहमद, लखनऊ से मोहम्मद तारिक, मोहम्मद अशरफ, कानपुर से सगीर अहमद, अली अकबर, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद आसिफ, वाराणसी से मोहम्मद असलम समेत सैकड़ों की संख्या में जायरीन अपने परिवार समेत इस कार्यक्रम में आए हुए है। सीओ डॉ.अजय विक्रम सिंह और कोतवाल रविंद्रनाथ राय ने उर्स मेले में पहुंचकर मेले का जायजा लिया। चौकी इंचार्ज वलीदपुर अरुण कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पूरे उर्स मेले का भ्रमण करते दिखाई दिखे। 



अन्य समाचार