शराब ने उजाड़ दिया घर-परिवार
02 Feb 2016
पैमाना फिल्म दे रही नशे की लत छोड़ने की नसीहत
भोजपुरी लघु फिल्म का सम्पूर्ण निर्माण हुआ मऊ में, सभी कलाकार भी यहीं के
मऊ : शराब की लत किस तरह से घर-परिवार बर्बाद कर देती है, इसका प्रमाण और जागरूक करती फिल्म पैमाना दे रही है I एक माह के अल्प अवधि में एक भोजपुरी लघु फिल्म का पूरा निर्माण कार्य मऊ जिले में हुआ I पैमाना भोजपुरी फिल्म के सभी कलाकार मऊ के हैं I डायरेक्टर, निर्माता, एडिटर, पूरी प्रोडक्शन टीम, स्टोरी, सबकुछ मऊ से ही है I फिल्म की शूटिंग मऊ जिले में ही हुई और विसुअल इफेक्ट, कास्टिंग, का कार्य भी यहीं सम्पादित किया गया I
अनेक भोजपुरी फिल्मो में कार्य कर चुके फिल्म के डायरेक्टर सत्यप्रकाश सिंह का सपना था कि एक पूरी लघु फिल्म का निर्माण मऊ में किया जाय I उनके सपने को साकार करने में निर्माता रतनलाल यादव और असिस्टेंट डायरेक्टर शिवगोविन्द यादव का साथ मिला I समाज को सन्देश देती इस फिल्म के मुख्य कलाकार भोला का शसक्त किरदार मऊ कलेक्ट्रेट में कार्यरत जगदीश कन्नौजिया ने निभाया है I फिल्म में भोला की पत्नी का किरदार समाजसेवी मीनाक्षी श्रीवास्तव, चंदा का किरदार चंदावती ने और प्रधान का किरदार मऊ के ही रतनलाल यादव ने किया है I फिल्म की ऑडियो डबिंग राज स्टूडियो, भीटी में तथा टाइटल और विसुअल इफ़ेक्ट का कार्य मऊ कंप्यूटर में किया गयाI फिल्म एडिटिंग का कार्य कंप्यूटर क्षेत्र के एक्सपर्ट आनन्द ओमर द्वारा किया गया है I पैमाना एक प्रेरणादायक फिल्म है जिसके द्वारा शराब से होने वाले दुष्प्रभाव को बारीकी से उकेरा गया है I फिल्म को YouTube के माध्यम से फ्री में देखा जा सकता है I फिल्म देखने के लिए गूगल या YouTube पर - Paimana Bhojpuri Film - सर्च कर सकते हैं या फिर नीचे विडियो के प्ले पर क्लिक कर देख सकते है I