महिला आइपीएस को परेशान कर रहे एडीजीपी

01 Feb 2016

-ट्रेनिंग के समय से प्रताडि़त करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली : केरल कैडर की महिला आइपीएस आर श्रीलेखा ने एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। श्रीलेखा का कहना है कि वह 29 साल से प्रताडि़त कर रहा है।
श्रीलेखा ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि एडीजीपी तोमिन जे थचांकेरी वर्ष 1987 से तबसे उन्हें परेशान कर रहे हैं, जब उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। इधर वाहन कर चोरी के मामले में उनके खिलाफ चल रही सतर्कता जांच के पीछे भी उन्होंने उसी एडीजीपी का हाथ होना बताया है। यह अलग बात है कि थचांकेरी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।



अन्य समाचार