कोपागंज में राजस्थान ने मुंबई को हराया
11 Feb 2024
- वालीबाल प्रतियोगिता
कोपागंज (मऊ) : क्षेत्र के ग्राम सभा फतेहपुर ताल नरजा में फतेहपुर मसीना मैदान पर राज्य स्तरीय दो दिवसीय स्व.हाजी मोहम्मद याहिया खान की स्मृति में वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 8 जनपदों की टीमें भाग ले रही हैं। रविवार को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला गया।
प्रतिभा निकल कर आती है बाहर
प्रथम सेमीफाइनल मैच राजस्थान और मुंबई के बीच खेला गया। सेमीफाइनल मैच के पूर्व खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधु ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गाँवों में छिपी प्रतिभा निकलकर बाहर आती है। सेमीफाइनल मैच में राजस्थान की टीम ने मुंबई की टीम को कड़े मुकाबले में 15 -13 ,15 -12 से हराया।
तनावमुक्त रखता है खेल
इस अवसर पर मुख्य आयोजक कक्कू खान ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य को तनाव मुक्त रखते हैं। शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए प्रत्येक उम्र के व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार की खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए। खेलों के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलता है। इस अवसर में संयोजक नदीम खान, बन्ने खान आदि उपस्थित रहे।