बुलंद आवाज को छेड़ने वाला दरोगा सस्पेंड
09 Feb 2024
- वर्दी के घमंड में कानून को ठेंगा दिखाने की आदत पड़ी भारी
- आजमगढ़ एसपी ने किया सस्पेंड, 11 सिपाही भी लाइन हाजिर
रामजीत चंदन
-------------
आजमगढ़ : मऊ में बुलंद आवाज के संपादक बृजेश यादव को शांति भंग में जेल भेजने व हेड कांस्टेबल की रंगदारी के लिए वर्दी फाड़ने का फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाला दरोगा दल प्रताप सिंह आखिरकार कार्रवाई की जद में आ ही गया। वर्दी के घमंड में कानून का उलंघन करने के आदती दलप्रताप सिंह को एक अन्य मामले में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने 8 फरवरी 2024 को सस्पेंड कर दिया। मऊ के रानीपुर थाने के थानाध्यक्ष रहे दरोगा दलप्रताप सिंह की अनुशासनहीनता की वहां के अधिकारी भले ही अनदेखी करते रहे लेकिन आजमगढ़ में उसके किए की सजा मिल ही गई।
अफसरों को नहीं दी प्रेमी युगल की जानकारी
एसपी अनुराग आर्य ने अनुशासनहीनता और प्रेमी युगल को पकड़कर चौकी लाने के बाद उच्च अधिकारियों को जानकारी न देने और दोनों पक्षों में समझौता कराने के मामले में मेंहनगर थाने से संबद्ध सिंहपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज दल प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही चौकी में तैनात 11 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।
सीओ लालगंज ने की जांच
सिंहपुर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों के कृत्यों की जांच सीओ लालगंज ने की थी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को भेजी रिपोर्ट में कहा था कि इन सिपाहियों को विधिक जानकारी न होने के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान की भी कमी है। इन लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत है। एक ही चौकी के 11 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो सीओ लालगंज हितेंद्र कृष्ण ने पांच फरवरी को ही सिंहपुर चौकी पर तैनात 11 सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा था।
अनुशासनहीनता में निलंबन
सीओ की आख्या के आधार पर एसपी अनुराग आर्य ने मेंहनगर थाने के 11 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों में अनूप कुमार, अमन चौधरी, मनोज सिंह यादव, जितेंद्र सिंह पटेल, मुकेश, विनय कुमार, अजय कुमार, विलास यादव, संजय यादव आदि शामिल हैं। एसपी अनुराग आर्य ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अनुशासनहीनता में सिंहपुर चौकी इंचार्ज दल प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।