महामहिम तक पहुंचा एसपी मऊ का कारनामा
06 Nov 2023
- बुलंद आवाज के संपादक ने किया मेल
bulandawaj.com
-------------------
मऊ : मऊ जिले का एसपी का चार्ज पाते ही एक एसआई को थानाध्यक्ष के साथ एसओजी व क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम का प्रभार देने वाले आइपीएस अविनाश पांडेय इस खबर की ओर इंगित करने वाले पर ही खफा हो गए। सिर्फ खफा ही नहीं हुए दुश्मनी के भाव में भी आ गए। जनहित के मामलों को उठाने वाले bulandawaj.com ने उनकी कुछ और कमियों को उजागर किया तो वह अपने पद का दुरुपयोग करने पर उतर आए। बुलंद आवाज के संपादक को जबरन गिरफ्तार कराकर एसडीएम को कॉल कर जेल भेजवा दिया।
रिहाई को भी जोड़ा खुद की बेइज्जती से
संपादक के अगले दिन ही जेल से रिहा हो जाने को उन्होंने अपनी बेइज्जती से जोड़ लिया। अपने थानाध्यक्ष की दरख्वास्त पर सम्पादक के परिवार को सूचना दिए बगैर घर व स्कूल नपवा दिया। यहां मुंह की खाने के बाद कम निकली संपादक की जमीन को दिलवाना भी गंवारा नहीं समझा। उन्होंने संपादक को सबक सिखाने के लिए फर्जी मुकदमा लदवा दिया। उस पर भी हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया। उस स्टे के बावजूद 5 नवंबर को रात 8 बजे श्री पांडेय ने फिर अपने रानीपुर एसओ को भेजकर अपने पदीय अधिकारों का दुरुपयोग किया। बुलंद आवाज के संपादक ने महामहिम को पत्र भेजकर पदीय अधिकारों का दुरुपयोग करने वाले आइपीएस श्री अविनाश पांडेय व अन्य अफसरों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।