मऊ में यह कैसा न्याय? पुलिस के जाते ही घर कर दिया जमीदोज

29 Sep 2023

-गोकशी के आरोप में परिवार गिरफ्तार, घर पर चला दिया बुलडोजर
-हैरानी की बात यह कि पुलिस व प्रशासन को नहीं पता, किसका कृत्य
- प्रतिबंधित गोवध में चार महिलाओं सहित 11 आरोपियों पर मुकदमा
- सजा से पहले ही आरोपियों का घर गिराने वालों पर क्या होगा ऐक्शन

bulandawaj.com

-------------------

मऊ : जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बंदीकला गांव में गुरुवार को पुलिस की छापेमारी के बाद एक ऐसी घटना घटी जिसे किस न्याय की संज्ञा दी जाए यह लोगों के समझ में नहीं आ रहा। पुलिस की छापेमारी कर परिवार की महिलाओं को गिरफ्तार कर ले जाने के बाद प्रतिबंधित गोकशी के आरोपी गुफरान का दो मंजिला मकान गुरुवार को ही बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। हैरान करने वाली बात यह कि घर गिराने की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे हैं। पुलिस ने गोकशी के मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं अदालत से सजा या कोई आदेश हुए बगैर आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने वालों पर कारवाई कब होगी, होगी भी या नहीं इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोग पुलिस अफसरों की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कोई अफसर मुंह खोलने को नहीं हुआ तैयार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छापेमारी के बाद घर से पकड़े गए सभी लोगों को पुलिस वहां से लेकर चली गई। इसके कुछ देर बाद ही बुलडोजर से उस मकान को जमींदोज कर दिया गया। मकान को जमींदोज किये जाने को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस बारे में मीडियाकर्मियों से उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी होने से इनकार किया। हालांकि मकान तोड़ने वालों पर नकेल कसी जायेगी या नहीं, इसको लेकर तरह तरह की चर्चाए हो रही हैं।

चार महिलाओं सहित पांच आरोपी मौके से किये गये थे गिरफ्तार 
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बंदी कला गांव में गुरुवार को प्रतिबंधित गोवंश की गोकशी कर मांस बेचने के आरोप में पकड़े गए व्यक्तियों समेत 11 लोगों के खिलाफ गौ हत्या अधिनियम उत्तर प्रदेश और पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गो वध की आरोपी चार महिलाओं और एक पुरुष को गुरुवार को ही पुलिस ने  गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। शेष आरोपियों में सरगना समेत फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

मांस को पैक कर रही थी महिलाएं
बंदीकला गांव के सीवान में निर्मित एक घर में प्रतिबंधित गोवंश का वध कर उनका मांस बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक युवक और चार महिलाओं को पकड़ा। पुलिस के अनुसार छापे के समय महिलाएं गोवंश मांस को पैक कर रही थी। पुलिस की भनक लगते ही मुख्य आरोपी और मकान मालिक गुफरान और  उसका पुत्र अहमद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक कुंतल मांस, हड्डियां, गोवंशों के दो कटे सिर, चार सींग, तराजू के साथ ही पशुओं को काटने वाले विभिन्न प्रकार का हथियार बरामद किया।

इन पर दर्ज हुआ गोकशी का मुकदमा

इस संबंध में उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव की तहरीर पर बंदी कला गांव निवासी गुफरान उसके दो बेटों अहमद और नबील, गुफरान की पत्नी सलेहा, उसकी दो पुत्रियां शिफा और फिजा, बहू नाजिया के अलावा मऊ शहर के हट्ठीमदारी निवासी जमील और अनस, मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी उमर उर्फ गूंगा और बंदीकला के ही सोहेल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पकड़े गए नबील के पास से अवैध हथियार बरामद होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की एक और धारा भी बढ़ाई गई है।  

 



अन्य समाचार