कोपागंज में मूंगफली तोड़ने से किया मना, मारपीट में चार घायल

24 Sep 2023

- आठ के खिलाफ मुकदमा

bulandawaj.com

--------------------

मऊ : कोपागंज थाना क्षेत्र इटौराडोरीपुर में शनिवार की रात चोरी से मूंगफली तोड़ रहे मनबढों को एक अधेड़ ने  मना कर दिया। जिससे नाराज मनबढ़ों ने अधेड़ को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने आए एक युवक सहित दो महिलाओं को भी  मनबढ़ों ने मारा  पीटा।

कर दिया घायल

इस घटना में गंभीर  रूप से घायल एक महिला सहित तीन लोगों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जुटी है। पीड़ित ने डायल112 पुलिस को सूचना दिया।पुलिस मौके पर पहुंच सभी को हिदायत देकर वापस चली गयी। इसके  बाद भी एक जुट होकर मनबढ़ों ने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया।

धुरई को पीटकर किया घायल

इटौराडोरीपुर निवासी धुरई बटाई के खेत में मूंगफली बोया हुआ था।शनिवार की रात 8 बजे गांव के गुलशन,भीम और अर्जुन चोरी से मूंगफली उखाड़ रहे थे।इसी बीच धुरई ने देख लिया तो मना किया।  मनबढों ने गाली गलौज करते हुए धुरई को मारने पीटने लगे। वह भागता हुआ घर पहुंचा। आरोप है कि इसी बीच उक्त तीनों मनबढों के साथ चुन्ना, उदयभान, गणेश, प्रदुम्न और मुन्ना मिलकर लाठी डंडों से धुरई को मारने लगे। मामला बढ़ता देख बीचबचाव करने  आये  रामसेवक,कौशिल्या और किशोरी सोनम को मनबढों ने मारपीट कर घायल कर दिया।आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद मनबढ़  वहां से हटे।

रामसेवक का टूटा बायां पैर

घायलों को सरकारी एम्बुलेंस बुलाकर थाने ले गए पुलिस ने सभी को सीएचसी भेज दिया।जिसमें रामसेवक का बांया पैर टूट गया था, धुरई के सिर में गंभीर चोट थी। वहीं कौशल्या को पीठ और सीने में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।  समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नही दी गई थी।



अन्य समाचार