पीएम तैयार, फिर भी अधर में मऊ का 244.49 करोड़ का कार्य
17 Sep 2023
- पीडब्ल्यूडी के फाइनल स्टीमेट न भेजने से नहीं हुआ हाइवे का चौड़ीकरण
- शासन ने नहीं मांगा फाइनल स्टीमेट, शहर में जाम से नहीं मिल रही निजात
- बढुआ से भदसा तक के लिए लोकदल नेता कर चुके लिखा-पढ़ी की भरमार
सुभाष यादव
------------
मऊ : शहर से होकर गुजरने वाले हाईवे पर जाम लगने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। इस हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 244.49 करोड़ का प्रारंभिक स्टेटमेंट एस्टीमेट भेजा गया था लेकिन लोकनिर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते फाइनल स्टीमेट न भेजे जाने से बढ़ुआ गोदाम से भदसा तक 22 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है। इस कार्य के लिए राष्ट्रीय लोकदल के नेता समाजसेवी देव प्रकाश राय प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर संबंधित अफसरों तक चिट्ठी-पत्री की भरमार लगा चुके हैं। इसके बावजूद भी यह कार्य अधर में है।
2018 से देवप्रकाश राय उठा रहे मांग
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव देव प्रकाश राय ने 2018 में फोरलेन के चौड़ीकरण की मांग उठाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा। जिस पर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बढ़ुआ गोदाम से भीटी बाईपास, बलिया मोड़, कोपागंज होते हुए भदसा तक हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 244.49 करोड़ का प्रारंभिक स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इस परिप्रेक्ष्य में शासन की ओर से फाइनल स्टीमेट भेजा जाना था लेकिन इस वर्ष लोकनिर्माण विभाग की ओर से जनपद से फाइनल स्टीमेट नहीं भेजा जा सका। इसके चलते हाईवे चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटक गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने लिया संज्ञान
देव प्रकाश राय के पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री की पहल पर बढ़ुआगोदाम से भदसा तक हाईवे के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर सड़क को चौड़ी किए जाने का प्रस्ताव विभाग की ओर से बनाया गया था। जिसके अनुसार तमसा नदी पर पुल और मऊ-इंदारा रेल मार्ग पर ऊपरगामी पुल निर्माण, हाईवे के दोनों तरफ चौड़े नाले का निर्माण किया जाना था। लोकनिर्माण विभाग द्वारा तैयार प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार बढ़ुआगोदाम से गाजीपुर तिराहा ,भीटी, बलिया मोड़, डांड़ी मोड़, कोपागंज, भदसा फोर लेन तक के चौड़ी करण कराए जाने के लिए देवप्रकाश राय ने समय समय पर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर आवाज उठाई।
जिला कार्य योजना में शामिल भी है प्रस्ताव
उन्होंने इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी । इसके जवाब में लोक निर्माण प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने लिखा कि पिछले वित्तीय वर्ष की जिला कार्य योजना में शामिल था किंतु धन नहीं मिल सका। इस वर्ष 2023-2024 में भी शामिल है। शासन को प्रारंभिक स्टीमेट भेजा गया था लेकिन शासन द्वारा न मांगे जाने पर फाइनल स्टीमेट नहीं भेजा जा सका।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अफसर करते गलतबयानी
इसका परिणाम है कि मऊ शहर जाम से कराह रहा है। इस मार्ग पर दिन भर जाम लगा रहता है। अधिशाषी अभियन्ता प्रांतीय खंड कभी कहते हैं कि आगणन गठित किया जा रहा है, दूसरी तरफ कहते हैं कि आगणन गठित नहीं किया गया है सिर्फ प्राइमरी स्टीमेट बना है। देवप्रकाश राय ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि पुराने हाइवे के प्रस्तावित चौड़ीकरण बढ़ुआगोदाम, गाजीपुर तिराहा, भीटी, बलिया मोड़, डांडी मोड़, कोपागंज, भदसा तक फोर लेन तक के चौड़ी करण का फाइनल स्टीमेट मंगा कर धन आवंटन कर जनहित में कार्य शुरू कराया जाए।