चिरैयाकोट में की आत्महत्या

16 Jul 2023

bulandawaj.com

-------------------

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कमरवां में रविवार की शाम अज्ञात कारणों से  35 बर्षीय मजदूर ने घर के अन्दर छत की बल्ली मे साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर परिजनों मे कोहराम मच गया।पत्नी बच्चे सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। गांव मे मातम है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मर्चरी हाऊस भेजकर आवश्यक कार्यवाही की। घटना को लेकर लोगों मे युवक के विक्षिप्त होने आदि जैसी तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।

दिमागी रूप से था असंतुलित

चिरैयाकोट थाना अन्तर्गत सरसेना पुलिस चौकी क्षेत्र के कमरवां गांव निवासी 35 वर्षीय मजदूर राजेश राजभर पुत्र श्रीराम एक बच्चे का पिता था। वह कुछ महीने से दिमागी हालत से असंतुलित चल रहा था। रविवार की शाम पांच बजे वह अपने मकान के अन्दर कैटरिन युक्त कमरे में घुस गया। छत के बल्ली से साड़ी का फंदा लगाकर गले मे डाल आत्महत्या कर लिया।

पुलिस पड़ताल में जुटी

घटना के चलते माता पिता सहित पत्नी सरोज व पांच वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद का रो रो कर बुरा हाल है।वही ग्रामीणों के अनुसार इधर कुछ महीने से उसकी दिमागी हालत खराब होने से घटना घटित होना बताया जा रहा है। वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।



अन्य समाचार