मऊ के व्यापारी की पत्नी बनी एसडीएम

02 Jul 2023

-हरिद्वार में संभाला पदभार, करहां गांव की बहू हैं शालिनी
-संघर्षों में बीता बचपन, ट्यूशन पढ़ाकर की खुद की पढ़ाई

bulandawaj.com

-------------------

मऊ : जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के करहां गांव निवासी और उत्तराखंड के व्यवसाई व समाजसेवी डॉक्टर पीयूष मौर्या की पत्नी शालिनी मौर्या तहसीलदार से प्रोन्नति पाकर एसडीएम बनकर मान बढ़ाया है। बचपन में संघर्ष करते हुए खुद की पढ़ाई जारी रखने के लिए ट्यूशन पढ़ाने वाली शालिनी मौर्या की सफलता पर मायके और ससुराल दोनों पक्ष के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। करहाँ गाँव की बहूरानी हरिद्वार में डिप्टी कलेक्टर बन अपने पति और परिवार का गौरव बढ़ा रही हैं। पद भर ग्रहण करने की खबर मिलते ही उनकी ससुराल में बधाई देने वालों का तांता लग गया।

इंटर में अपने जिले को किया था टॉप

नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर शालिनी मौर्या करहा गाँव निवासी मिठ्ठू राम मौर्य की बहू एवं देहरादून में रहने वाले समाजसेवी एवं मेडिकल क्षेत्र के व्यवसायी डॉक्टर पीयूष मौर्य की पत्नी हैं। शालिनी मौर्या मूल रूप से ऋषिकेश की निवासी हैं। अपने परिवार की बड़ी बेटी हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा बहुत ही संघर्षो मे हुई है। स्वयं ट्यूशन पढ़ा कर पढ़ाई की और इंटरमीडिएट में जिला टॉप करने के साथ साथ बीकॉम, एमकॉम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। साथ ही नेट क्वालीफाई किया।

2018 में पीयूष की बनीं अर्धांगिनी

2018 में उनकी शादी करहां मऊ के मूल निवासी मिठ्ठू राम मौर्य के बेटे डॉ. पियूष मौर्य से हुई। ससुराल में उनके ससुर सहित देवर आयुष मौर्य, ननद रीना मौर्या एवं प्रतिभा मौर्या तथा बेटा महत्त्व मौर्य इस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। शनिवार को प्रोन्नति के पद को ग्रहण करने वाली शालिनी मौर्या अपने पति की समाजसेवा से बेहद प्रभावित रहती हैं। पति स्वयं भी उत्तराखण्ड के युवा रक्तदाता है। अभी तक वे 68 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा 4 बार मुख्यमंत्री सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं।

इन्होंने परिवार वालों को दी बधाई

करहाँ गाँव की बहू और डॉक्टर पीयूष मौर्य की पत्नी शालिनी मौर्या (35) के हरिद्वार की डिप्टी कलेक्टर बनने से पूरे करहाँ क्षेत्र में खुशी का वातावरण छा गया है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में स्थानीय बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष व विश्व हिंदू महासंघ भारत के प्रदेश मंत्री विष्णुकांत श्रीवास्तव,  डॉ. शोएब खां, डॉ. अनुराग सिंह व डॉ. ममता सिंह,  चंद्रशेखर मौर्य, जिला पंचायत सदस्य  रवि पासी, ग्रामप्रधान पूनम जायसवाल,  अजय यादव, रविभूषण प्रताप सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओंमकार सिंह,भूपेंद्र सिंह, अमित तिवारी,सुरेश वर्मा,आशीष चौधरी,  राहुल मद्धेशिया आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार